लंदन, 07 जून, (वीएनआई) पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज और आईपीएल की चेन्नई टीम में धोनी के साथी रहे माइकल हसी ने कहा है कि महेन्द्र सिंह धोनी की ‘बहुत ज्यादा कमजोरियां’ नहीं हैं और अगर हैं भी तो उसे साझा नहीं करेगा।
चेन्नै सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच हसी से जब पूछा गया कि क्या वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ धोनी को लेकर कुछ साझा करेंगे। तो उन्होंने कहा, ‘कोई संभावना नहीं है, वैसे भी धोनी की ज्यादा कमजोरी नहीं है। हालांकि, हसी को भरोसा है कि ऑस्ट्रेलिया के पास भारत के पूर्व कप्तान के लिए अपनी योजना होगी। उन्होंने कहा आज के दौर में सभी टीमें सभी खिलाड़ियों पर बहुत बारीकी से विश्लेषण करती हैं, इसलिए मुझे यकीन है कि उनके पास धोनी और सभी भारतीय खिलाड़ियों के लिए योजना होगी। उन्होंने आगे कहा धोनी महान खिलाड़ी है और दबाव की स्थिति में किसी दूसरे खिलाड़ी से बेहतर रहते हैं। वह काफी चतुर खिलाड़ी हैं और जोखिम का आकलन करते रहते हैं। उन्हें अपनी ताकत के बारे में पता है और वह उसी तरीके से खेलते हैं।
गौरतलब है भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें रविवार को विश्व कप मुकाबले में एक दूसरे के आमने-सामने होगी। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अफगानिस्तान को बुरी तरह हराने के बाद वेस्ट इंडीज को भी मात देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। अब लगातार दो जीत के बाद ओवल में भारत के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम कड़ी चुनौती पेश करेगी।
No comments found. Be a first comment here!