गिलवाइस, 16 सितम्बर, (वीएनआई) पोलैंड के गिलवाइस में 13वें सिलेसियन मुक्केबाजी टूर्नामेंट में भारत की स्टार बॉक्सर मैरीकॉम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस साल का अपना तीसरा गोल्ड जीता।
पांच बार की विश्व चैंपियन मैरीकॉम ने चोट के कारण एशियाई खेलों से दूर रहने के बाद रिंग में शानदार वापसी की। वहीं इस टूर्नामेंट में मनीषा (54 किग्रा) को रजत पदक के साथ संतोष करना पड़ा। मैरीकोम ने एकतरफा मुकाबले में कजाखस्तान की एगेरिम कसानायेवा को 5-0 से हराकर सीनियर वर्ग में भारत को बीते शनिवार को एकमात्र स्वर्ण पदक दिलाया। दूसरी तरफ मनीषा को युक्रेन की इवाना क्रुपेनिया के खिलाफ 2-3 से हार का सामना करना पड़ा।
भारतीय कोच रफाइल बर्गामास्को ने दोनों के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए कहा , ''मैरी ने शानदार तरीके से रणनीति को अंजाम दिया। यह बेदाग प्रदर्शन था। बर्गामास्को ने आगे कहा मनीषा मुकाबले में काफी अच्छा खेली और मेरे नजरिये से वह जीत की हकदार थी।''
No comments found. Be a first comment here!