लखनऊ, 7 अप्रैल, (वीएनआई) लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए आईपीएल लीग मुक़ाबले में कुणाल पंड्या के हरमनमौला खेल की बदौलत लखनऊ सुपरजॉइंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर 121/8 रन बनाए। हैदराबाद के लिए अनमोलप्रीत ने 31 और समद ने 21 रन बनाए। लखनऊ के लिए कुणाल पंड्या ने तीन विकेट लिए।
जवाब में एक आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम ने 16 ओवर में ही 127/5 बनाकर जीत हांसिल कर ली। लखनऊ के लिए केएल राहुल ने 35 और कुणाल पंड्या ने 34 रन बनाए।
No comments found. Be a first comment here!