ऐडिलेड, 10 दिसंबर, (वीएनआई) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज में ऐडिलेड टेस्ट में खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने 31 रनों से जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है। भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
भारतीय टीम के लिए यह पहला मौका है जब उसने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर सीरीज का पहला टेस्ट जीता हो। वहीं भारत ने जनवरी 2008 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट मैच जीता है। 2008 में भारत ने पर्थ मे ऑस्ट्रेलिया को 72 रनों से हराया था।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आई भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने दूसरी पारी में जीत के लिए 323 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम संघर्ष करने के बावजूद 291 रन बनाकर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरी पारी में शॉन मार्श ने सबसे अधिक 60 रन बनाये, जबकि कप्तान टिम पेन ने 41 और नाथन लॉयन ने नाबाद 38 रन बनाये। भारत की तरफ से आश्विन, बुमराह और शमी ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि इशांत को एकमात्र विकेट मिला। भारत ने अपनी दूसरी पारी में पुजारा के 71 रन और रहाणे के 70 रन की बदौलत 307 रन बनाये थे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से लॉयन ने शानदार 6 विकेट लिए थे।
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा के शानदार शतक 123 की बदौलत 250 रन बनाये थे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हेज़लवुड ने तीन विकेट लिए थे। जबकि स्टार्क, लॉयन और कम्मिंस ने दो दो विकेट लिए थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में ट्रैविस हेड के शानदार 72 रन की बदौलत 235 रन पर सिमट गई थी।
No comments found. Be a first comment here!