रोम, 17 मई (वीएनआई)| जापान के केई निशिकोरी ने एक बड़ा उलटफेर करते हुए विश्व रैंकिंग में चौथे नंबर के खिलाड़ी बुल्गारिया के ग्रिगोव दिमित्रोव को 6-7, 7-5, 6-4 से हराकर इटली ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
एक रिपोर्ट के अनुसार, विश्व रैंकिंग में 24वें नंबर के खिलाड़ी निशिकोरी ने बुधवार को इस जीत के साथ क्ले कोर्ट पर अपना विजय अभियान बरकरार रखा। शीर्ष-10 में वापसी के लक्ष्य के साथ खेल रहे जापानी खिलाड़ी ने यह मुकाबला दो घंटे 56 मिनट में अपने नाम किया। इस दौरान उन्होंने पांच बार दिमित्रोव की सर्विस तोड़ी।
निशिकोरी लगातार तीन मैच हारने के बाद इस टूर्नामेंट में खेलने उतरे थे और उन्होंने यहां गजब की वापसी की तथा दिमित्रोव के 27वें जन्मदिन पर उन्हें जीत का जश्न नहीं मनाने दिया। तीसरे दौर में निशिकोरी का सामना जर्मनी के फिलिप कोह्श्वाबर से होगा जिन्होंने मंगलवार को अमेरिका के जैक सोक को 6-4, 6-3 से मात दी। निशिकोरी पिछले महीने मोंटे कार्लो के फाइनल में पहुंचे थे जहां उन्हें स्पेन के राफेल नडाल के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
No comments found. Be a first comment here!