फुझोउ, 06 नवंबर, (वीएनआई) चीन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में आज खेले गए मुक़ाबले में कश्यप और बी. साई प्रणीत ने अपने अपने मुक़ाबले जीतकर अगले दौर में जगह बना ली। वहीं साइना नेहवाल हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।
पुरुष एकल में 43 मिनट में तक चले मुक़ाबले में पारुपल्ली कश्यप ने थाइलैंड के सिथिकोम थमासिन को 21-14, 21-3 से हराया। दूसरे में दौर में कश्यप का सामना डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन से होगा। वहीं पुरुष एकल के अन्य मुक़ाबले में विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता बी. साई प्रणीत ने 52 मिनट चले कड़े मुकाबले में इंडोनेशिया के टॉमी सुगियार्तो को 15-21, 21-12, 21-10 से हराया। जबकि महिला एकल में साइना नेहवाल को 24 मिनट तक चले मुकाबले में चीन की खिलाड़ी काइ यान यान के खिलाफ 9-21, 12-21 से हार झेलनी पड़ी।
No comments found. Be a first comment here!