सिडनी, 08 जनवरी, (वीएनआई) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी एकदिवसीय सीरीज और न्यूजीलैंड दौरे से बीसीसीआई ने लगातार क्रिकेट खेल रहे भारत के सर्वश्रेष्ट गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को आराम देने का फैसला किया है। वहीं मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया गया है।
गौरतलब है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में बुमराह ने 21 विकेट लेकर भारत की 2-1 से जीत में अहम भूमिका निभायी थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का पहला मैच भारत शनिवार को खेला जाएगा। इसके बाद 23 जनवरी से भारतीय अपने न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत करेगी, जिसमे वह पांच एकदिवसीय और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी।
बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, गेंदबाजों पर कार्यभार को ध्यान में रखते हुए उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले पर्याप्त विश्राम देने का फैसला किया गया। मोहम्मद सिराज को ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड दौरे में उनके स्थान पर टीम में लिया गया है। बयान में आगे कहा गया है पंजाब के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को भी न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के लिये टीम में शामिल किया गया है। इससे पहले कप्तान विराट कोहली ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में पहली जीत के बाद तेज गेंदबाजों के कार्यभार को व्यवस्थित करने पर जोर दिया था जिसके बाद बुमराह को विश्राम देने का फैसला किया गया।
No comments found. Be a first comment here!