मॉस्को, 28 जून, (वीएनआई)। रूस में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2018 में जापान ने ग्रुप एच के अपने आखिरी मुकाबले में पोलैंड के हाथो 0-1 से मात खाने के बावजूद भी अंतिम 16 में जगह बना ली है।
पोलैंड ने आज वोलगोग्राड एरिना में खेले गए इस मैच में अगले दौर की रेस से बाहर होने के बावजूद इस टूर्नामेंट में जीत हासिल कर विजयी अंत किया। पोलैंड अंतिम-16 में जगह बनाने की दौड़ से वे पहले ही बाहर हो चुके थे। वहीं, जापान इस मैच से पहले ग्रुप-एच में शीर्ष पर था लेकिन फिर भी उसकी किस्मत सेनेगल और कोलंबिया मैच के नतीजे पर भी निर्भर थी इसलिए उनके लिए ये मैच काफी अहम था। पोलैंड ने इस मैच में 1-0 से जापान को हरा दिया लेकिन जापान को अंतिम-16 में एंट्री मिल गई।
जापान ने शुरू से ही शानदार खेल दिखाते हुए पोलैंड को रोके रखा। जापानी खिलाड़ी पोलैंड के स्टार रोर्बट लेवांडोस्की को मौके नहीं बनाने दिए और पूरे समय उन्हें घेरे रखा। हालांकि पोलैंड के पास एक मौका 32वें मिनट में आया। बाटरेस्ज बेरेस्ज्यन्सकी ने क्रॉस बॉक्स में दिया जिसपर कामिल ग्रोस्की ने हेडर लागाया। उनके हेडर को जापानी गोलकीपर इजी कावाशिमा ने रोक लिया। पहला हाफ बिना किसी गोल के रहने के बाद दूसरा हाफ अटैक से साथ शुरू हुआ।पोलैंड को 59वें मिनट में फ्री किक मिली जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया। इस फ्री किक को कुरजाना ने लिया। गेंद गोल के दाएं कोने पर आई और बेडनारेक ने एक किक लगाई जो सीधा नेट में गई और पोलैंड ने निर्णायक गोल हासिल कर लिया। यहां से पोलैंड ने जापान को बराबरी का गोल नहीं दागने दिया और इस विश्व कप के अपने अंतिम मैच में पहली जीत हासिल की।
No comments found. Be a first comment here!