नई दिल्ली, 04 जनवरी, (वीएनआई) भारत के स्विंग गेंदबाज़ इरफान पठान ने आज क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया।
इरफान पठान ने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए कहा कि आज मैं सभी तरह की क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। यह मेरे लिए भावुक पल है, लेकिन यह ऐसा पल है जो हर खिलाड़ी की जिंदगी में आता है। छोटी जगह से हूं और मुझे सचिन तेंडुलकर और सौरभ गांगुली जैसे महान खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला, जिसकी हर किसी को तमन्ना होती है। उन्होंने कहा, मैं उन सभी साथियों, कोचों और स्पॉर्ट स्टाफ का शुक्रिया करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे हमेशा सपॉर्ट किया। मैं उस खेल को ऑफिशली छोड़ रहा हूं, जो मुझे सबसे अधिक प्यारा है। उन्होंने आगे कहा जिंदगी का सबसे खास लम्हा जब भारतीय टीम की कैप मिली, मैं क्या कोई भी क्रिकेटर उस लम्हे को नहीं भूल सकता, जब वह अपने देश का प्रतिनिधित्व करता है। उन्होंने कहा, आज मैं क्रिकेट को अलविदा कह रहा हूं जिसके बारे में मैं रात दिन सोचा करता हूं। मैंने आखिरी बार 2012 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था और इसके बाद मैंने काफी कोशिश की। मैं अपने प्रशंसकों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे कभी अकेला नहीं छोड़ा। यह नई यात्रा शुरू करने का समय है।
गौरतलब है 2003 से टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले इरफान पठान ने 29 टेस्ट में 31.57 की औसत से 1105 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। जबकि उन्होंने 32.26 की औसत से 100 विकेट हैं, उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/59 रन है। वहीं 2004 में एकदिवसीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले इरफ़ान में 120 मैच में 23.39 की औसत से 1544 रन बनाए। जिसमे 5 अर्धशतक भी हैं, जबकि उन्होंने 173 विकेट झटके। वहीं टी20 में इरफान ने 24 मैच में 172 रन बनाए और 28 विकेट लिए।
No comments found. Be a first comment here!