पुणे, 20 अप्रैल (वीएनआई)| चेन्नई सुपर किंग्स ने ओपनर शेन वाटसन (106) के शानदार शतक के बाद अपने गेंदबाजों के बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत आज आईपीएल के 11वें संस्करण के एक मैच में राजस्थान रायल्स को 64 रन से हरा दिया।
अपने नए घरेलू मैदान में खेल रही चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 204 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर राजस्थान को 18.3 ओवर में 140 रन पर समेटकर 64 रन से मैच जीत लिया। चेन्नई की चार मैचों में यह तीसरी जीत है जबकि राजस्थान को पांच मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। राजस्थान के लिए बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 45 रन बनाए। चेन्नई की तरफ से दीपक चहर, शार्दुल ठाकुर, ड्वेन ब्रावो और कर्ण शर्मा ने दो-दो विकेट लिए।
No comments found. Be a first comment here!