चेन्नई, 8 अगस्त, (वीएनआई) एशियाई चैंपियनशिप 2023 में बीते सोमवार को चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में खेले गए कड़े मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम ने मौजूदा चैंपियन कोरिया को 3-2 से हराकर शानदार जीत दर्ज की है।
इस रोमांचक मुकाबले में मैच के छठे मिनट में नीलकांत शर्मा ने गोल करके भारत को बढ़त दिलाई। उसके छह मिनट बाद कोरियाई टीम ने बराबरी के गोल के साथ वापस आई, वहीं हरमनप्रीत सिंह ने 23वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके भारत को फिर से बढ़त दिला दी। वहीं मनदीप सिंह ने 33वें मिनट में अपने गोल से स्कोर 3-1 कर दिया और भारत की स्थिति मजबूत कर दी। कोरिया के लिए यांग जिहुन ने 58वें मिनट में एक गोल किया, लेकिन अंतिम दो मिनट में भारत ने बढ़त बरकरार रखते हुए मैच को जीत लिया।
चैंपियनशिप में भारत दस अंकों के साथ तालिका में टॉप पर है, जबकि कोरिया पांच अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। दक्षिण कोरिया के खिलाफ शानदार जीत के बाद टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इससे पहले भारत ने रविवार को मलेशिया पर 5-0 से जीत दर्ज करने के बाद दो दिन में दूसरी जीत हासिल कर ली है।
No comments found. Be a first comment here!