नई दिल्ली, 08 मार्च, (वीएनआई) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले सप्ताह से शुरू हो रही तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए आज 15 सदस्य भारतीय टीम का ऐलान किया गया। टीम में हार्दिक पंड्या की वापसी हुई है। सीरीज की शुरुआत 12 मार्च से होगी।
भारत के नए मुख्य चयनकर्ता सुनील जोशी के नेतृत्व में आज हुई चुनी गई भारतीय टीम की कमान विराट कोहली को दी गई है, वहीँ पिंडली की चोट के कारण टीम से बाहर रोहित शर्मा को इस सीरीज में भी आराम दिया गया है। जबकि टेस्ट टीम में शामिल शुभमन गिल को पृथ्वी शॉ के साथ टीम में मौका दिया गया है। हालाँकि शुभमन को टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला था। इसके आलावा चोट से वापसी कर रहे सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को भी टीम में शामिल किया गया। साथ ही ऋषभ पंत को एक बार फिर से मौका दिया गया है। जबकि केदार जाधव और शिवम् दूबे की टीम से छुट्टी हो गई है।
गेंदबाज़ी की बात करे तो चोट के बाद भुवनेश्वर कुमार की भी वापसी हुई है और वह जसप्रीत बुमराह के साथ तेज गेंदबाज़ी में मोर्चा संभालेंगे। जहाँ उनका साथ युवा तेज गेंदबाज़ नवदीप सैनी देंगे। वहीँ स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव, रविन्दर जडेजा, चहल को जिम्मेदारी दी गई है।
भारतीय टीम इस प्रकार है :- विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव और शुभमन गिल।
No comments found. Be a first comment here!