ऑकलैंड, 08 फरवरी, (वीएनआई) भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज खेला गया दूसरा टी-20 भारत ने क्रुणाल पंड्या की शानदार गेंदबाजी और रोहित शर्मा के अर्धशतक की बदौलत 7 विकेट से जीत लिया। इसी के साथ दोनों टीमें सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। सीरीज का तीसरा और निर्णायक टी20 रविवार को हैमिल्टन में खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 158/8 रन बनाए, जवाब में भारत ने 18.5 ओवर में 3 विकेट पर 162 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत की तरफ से रोहित और धवन ने पहले विकेट के लिए 79 रन जोड़े। रोहित शर्मा ने 29 गेंदों में 50 रन की पारी खेली, जबकि धवन ने 30 रन की पारी खेली। इसके आलावा ऋषभ पंत ने नाबाद 40 रन और धोनी ने नाबाद 20 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड की तरफ से फर्गूसन, सोढ़ी और मिचेल ने एक-एक विकेट लिए।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की तरफ से ग्रैंडहोम ने 50 और टेलर ने 42 रन की पारी खेली। इसके आलावा कप्तान विलियम्सन ने 20 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से कुणाल पंड्या ने तीन विकेट लिए, इसके आलावा खलील ने दो विकेट लिए। जबकि भुवनेश्वर और हार्दिक ने एक-एक विकेट लिया।
No comments found. Be a first comment here!