नई दिल्ली, 23 दिसंबर, (वीएनआई) भारतीय चयन समिति आज श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन करेगी। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर रहेंगी नजरे।
बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार, दोनों सीरीज के लिए टीम का चयन दिल्ली में आज दोपहर को होगा। चयनकर्ता दोनों सीरीज के लिए टीम चुनेंगे। पूरी संभावना है कि एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता में यह अंतिम चयन बैठक होगी। वहीं एमएसके प्रसाद और उनके मध्य क्षेत्र के साथी गगन खोड़ा का कार्यकाल खत्म हो जाएगा और नए वर्ष के शुरू होने पर नए मुख्य चयनकर्ता के साथ पैनल सदस्य के नाम की घोषणा होने की भी उम्मीद है।
आज होने वाले भारतीय टीम के चयन में संभावना है कि बुमराह ऑस्ट्रेलिया सीरीज से क्रिकेट में चार महीने बाद वापसी करेंगे। हाल में बुमराह ने भारत के अभ्यास सत्र में गेंदबाजी की थी। इसके आलावा दीपक चाहर की फिटनेस भी चिंता का विषय होगी। वहीं शिखर धवन की पूर्ण फिटनेस और वापसी पर भी नजरे होंगी। गौरतलब है श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज पांच जनवरी से शुरू होगी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक दिवसीय सीरीज 14 जनवरी से शुरू होगी।
No comments found. Be a first comment here!