नई दिल्ली, 04 फरवरी, (वीएनआई) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की आज जारी हुई ताजा रैंकिंग में भारतीय टीम एकदिवसीय रैंकिंग में दूसरे स्थान कायम है।
गौरतलब है भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को पांच वनडे मैचों की सीरीज में 4-1 से हराया। भारत 122 अंकों के साथ इस स्थान पर पहुंचा कायम है। भारत ने सीरीज के बाद एक रैंटिंग पॉइंट अर्जित किया है। जबकि इंग्लैंड की टीम 126 अंको के साथ रैंकिंग में शीर्ष पर है। वहीं इसके साथ ही कप्तान विराट कोहली दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज के स्थान पर कायम हैं, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी तीन स्थान की छलांग के साथ 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों की रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह पहले स्थान पर हैं। वहीं अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान दूसरे नंबर पर हैं। भारत के खिलाफ सीरीज में 12 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने गेंदबाज़ी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को एक स्थान की छलांग लगाकर 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं भुवनेश्वर कुमार छह स्थान की छलांग लगाकर 17वें पायदान पर हैं।
No comments found. Be a first comment here!