दुबई, 02 अप्रैल, (वीएनआई) आईसीसी ताजा जारी सालान रैंकिंग में भारत ने टेस्ट क्रिकेट में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है, जबकि और इंग्लैंड ने एकदिवसीय रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा।
आईसीसी के बयान के अनुसार जारी रैंकिंग में अपडेट 2015-16 के सीरीज नतीजों को हटाने के बाद की गई थी और 2016-17 और 2017-18 के नतीजों के 50 प्रतिशत अंक ही शामिल किए गए हैं। वर्ष 2019 वर्ल्ड कप में अब एक महीने से भी कम समय बचा है और इंग्लैंड वनडे में पहले नंबर पर काबिज टीम है लेकिन भारत भी दो अंक एक अंतर से दूसरे नंबर पर हैं।
टेस्ट रैंकिंग में भारत 113 अंको के साथ पहले और न्यूजीलैंड 111 अंको के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है। वहीं इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ते हुए 105 अंको के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 98 अंको के साथ चौथे स्थान पर है। 7वें स्थान पर पाकिस्तान और 8वें स्थान पर वेस्ट इंडीज के है।
एकदिवसीय रैंकिंग में इंग्लैंड ने शीर्ष स्थान बरकरार रखा है, लेकिन उसे अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखने के लिए वर्ल्ड कप से पहले उन्हें आगामी एकमात्र वनडे में आयरलैंड को हराना होगा और फिर पाकिस्तान को घरेलू सीरीज में 3-2 से पराजित करना होगा। वहीं साउथ अफ्रीका ने न्यू जीलैंड को तीसरे स्थान से हटा दिया है, जबकि एक अन्य बदलाव में वेस्ट इंडीज की टीम श्री लंका से आगे 7वें स्थान पर पहुंच गई है। जबकि शीर्ष 10 से कोई भी टीम बाहर नहीं हुई है, जिसके बाद वर्ल्ड कप में 10 शीर्ष रैंकिंग की टीमें ही खेलेंगी।
No comments found. Be a first comment here!