राजकोट, 05 अक्टूबर, (वीएनआई) भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच राजकोट टेस्ट में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक वेस्टइंडीज ने भारत की पहली पारी 649/9 रन के जवाब में 94/6 रन बना लिए है। पहली पारी के आधार पर वेस्टइंडीज अभी भी 555 रन पीछे है।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक रोस्टन चेज (27) और कीमो पॉल (13) बनाकर खेल रहे हैं। भारत की पहली पारी के जवाब में वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पारी के दूसरे ही ओवर में मोहम्मद शमी ने कप्तान ब्रैथवेट २ रन पवेलियन भेजा। इसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज़ कायरन पावेल भी ज्यादा देर संघर्ष नहीं कर सके और शमी की गेंद पर १ रन बनाकर एलबीडबल्यू आउट हो गए। वेस्टइंडीज की पारी संभल पाती, इससे पहले ही आर. अश्विन ने शाई होप 10 रन पर को बोल्ड करते हुए भारत को तीसरी सफलता दिला दी। कुछ ही देर बाद शिमरन हेटमायर 10 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद सुनील एम्ब्रिस को 12 रन पर जडेजा ने आउट करते ही विंडीज की आधी टीम पवेलियन भेज दी। फिर दिन का खेल खत्म होने तक कुलदीप यादव ने शेन डॉरिच (10) को बोल्ड कर दिया।
इससे पहले भारत की पहली पारी में मैच के पहले दिन पदार्पण करने वाले पृथ्वी शॉ (134) ने शानदार शतक लगाया, जबकि दूसरे दिन कप्तान विराट कोहली (139) और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अपना पहला नाबाद (100) शतक लगाया। इनके आलावा ऋषभ पंत (92) रन और चेतेश्वर पुजारा (86) ने अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं वेस्ट इंडीज के लिए देवेंद्र ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके, जबकि लुइस ने 2, गैब्रियल, पॉल और चेज के नाम एक-एक विकेट रहा।
No comments found. Be a first comment here!