त्रिनिदाद, 2 अगस्त, (वीएनआई) त्रिनिदाद में खेले गए तीसरे और सीरीज के आखिरी एकदिवसीय मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 200 रनों से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली।
352 रनो के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम भारतीय गेंदबाज़ो के सामने ताश के पत्तो की तरह लड़खड़ाती नज़र आई और 151 रन पर पूरी टीम सिमट गई। वेस्टइंडीज की तरफ से गुडाकेश मोती 39 रन बनाकर नाबाद रहे, इनके आलावा एलिक अथान्जे ने 32 रन और अल्जारी जोसेफ ने 26 रनों की पारी खेली। बाकि कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा खास नहीं कर सका, सलामी बल्लेबाज़ ब्रेंडन किंग शून्य और कायल मेयर्स 4 रन बनाकर पवेलियन चले गए। भारत की तरफ से शानदार गेंदबाज़ी करते हुए शार्दुल ठाकुर ने 4 और मुकेश कुमार ने 3 विकेट लिए। वहीं कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले।
इससे पहले भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने 5 विकेट पर 351 रन बनाए। भारत के सलामी बल्लेबाज़ ईशान किशन और गिल की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 143 रन जोड़कर भारत की स्थिति को मजबूत परिस्थति में पहुंचा दिया। ईशान किशन ने इस सीरीज में लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ा और 77 रन बनाकर आउट हुए। गिल ने भी दो मैच की नाकामी को भूलते हुए शानदार 85 रन की पारी खेली, लेकिन शतक के करीब आकर आउट हो गए। इनके अलावा संजू सैमसन ने भी मिले मौके का फायदा उठाते हुए अपने आक्रामक अंदाज में 41 गेंदों में ही 51 रन बनाये। अंत में कप्तान पांड्या ने भी 52 गेंदों में नाबाद 70 रन की पारी खेली और सूर्य के 35 रनो की बदौलत टीम का स्कोर 350 के पार पहुंचा दिया। हालाँकि गायकवाड़ सिर्फ 8 रन ही बना सके। वेस्टइंडीज के रोमारियो शेफर्ड ने 2 विकेट लिए।
No comments found. Be a first comment here!