कोलोंबो, 12 सितम्बर, (वीएनआई) एशिया कप में सुपर 4 के खेले जा रहे मुकाबले में आज भारतीय टीम ने श्रीलंका को 41 रनो से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
मुश्किल भरी पिच पर 214 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की बल्लेबाज़ी शुरू से भारतीय गेंदबाज़ो ने सामने लड़खड़ाती रही और लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे। अंत तक पूरा प्रयास करने के बावजूद भी पूरी टीम 41.3 ओवर में 172 रनो पर सिमट गई। श्रीलंका के लिए सलामी बल्लेबाज़ निसंका 6 रन और करुणारत्ने 2 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद कुसल मेंडिस 15 रन, समरविक्रमा 17 रन और असलंका 22 रन बनाकर आउट हुए। हालाँकि धनंजय डी सिल्वा ने वेलालगे के साथ मिलकर सातवें विकेट एक अर्धशतकीय साझेदारी निभाते हुए एक जीतने की उम्मीद जगाई थी। वेलालगे ने 42 रन और डी सिल्वा ने 41 रन बनाये। लेकिन भारतीय गेंदबाज़ो ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया और श्रीलंका को 41 रन से हरा दिया। भारत के लिए कुलदीप ने 4 विकेट झटके और बुमराह को 2 विकेट मिले।
इससे पहले भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शुरुआत तो शानदार की, लेकिन पहला विकेट गिरने के बाद भारत की पारी लड़खड़ाती सी रही और पूरी टीम 49.1 ओवर में 213 रन बनाकर सिमट गई। कप्तान रोहित शर्मा और गिल ने पहले विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी जरूर की। इसके बाद गिल 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शतकवीर रहे कोहली मात्र 3 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान रोहित भी 48 गेंद में 53 रन बनाकर आउट हुए। वहीं मुश्किल स्थिति में केएल राहुल और ईशान किशन ने जरूर अर्धशतकीय भागीदारी की, लेकिन वो भी टीम को बड़े लक्ष्य तक ले जाने में नाकाम रहे। केएल राहुल 39 और ईशान किशन 33 रन बनाकर आउट हुए। अंत में अक्षर पटेल ने बारिश से प्रभावित आखिरी ओवरों में 26 रन का योगदान देकर टीम को एक संतुलन वाली स्थिति में पहुंचा दिया। श्रीलंका के लिए वेलालगे ने 40 रन देकर 5 विकेट लिए और निसंका ने 4 विकेट लिए।
No comments found. Be a first comment here!