नई दिल्ली, 6 अक्टूबर, (वीएनआई) महिला विश्व कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर पहली जीत हासिल कर ली है। इससे पहले भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।
पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में आठ विकेट पर 105 रन बनाए। जिसे भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। जवाब में भारत के लिएअनुभवी बल्लेबाज स्मृति मंधाना एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रही और भारत को 18 रन पर पहला झटका लगा। स्मृति मंधाना सात रन बनाकर आउट हो गईं। हालांकि, शेफाली वर्मा ने एक छोर से रन बनाने का सिलसिला जारी रखा। 61 रन के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका शेफाली वर्मा के रूप में लगा, वह 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। जेमिमा रोड्रिग्स ने 23 रन बनाये।
इससे पहले पाकिस्तान की टीम जब बल्लेबाजी के लिए उतरी भारत के गेंदबाजों के दबाव में उसकी बल्लेबाजी लाइनअप ताश के पत्तों की तरह ढह गई, बल्लेबाज़ निदा डार 28 रन के आलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका। अन्य पाकिस्तानी खिलाड़ियों में मुनीबा ने 17 रन बनाए, फातिमा सना ने 13 और जबकि सईदा 14 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारतीय टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन करते हुए अरुंधति रेड्डी ने तीन और श्रेयंका पाटिल ने दो विकेट लिए। इसके अलावा, रेणुका, दीप्ति और आशा ने एक-एक विकेट लिए।
No comments found. Be a first comment here!