अहमदाबाद, 1 फ़रवरी, (वीएनआई) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में भारत ने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी के दम पर न्यूजीलैंड को 168 रनो से हराया। भारत ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीती।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत की टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए, कीवी गेंदबाज़ो की जमकर धुनाई की और निर्धारित 20 ओवर में 234/4 रन बनाकर लक्ष्य हांसिल कर लिया। भारत के लिए शुभमन गिल ने नाबाद 126 रन बनाये, इस दौरान उन्होंने 63 गेंद में 12 चौके और 7 छक्के लगाए। इसके आलावा त्रिपाठी ने 22 गेंदों में 44 रन, कप्तान हार्दिक पंड्या ने 30 रन और सूर्यकुमार ने 24 रन बनाये। न्यूजीलैंड की तरफ से ब्रेसवेल, टिकनेर, सोढ़ी और मिचेल ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में एक विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड टीम की टीम शुरुआत से लड़खड़ाती नज़र आई और पॉवरप्ले में ही उसके 5 विकेट गिर गए थे और अंत में जझते हुए पूरी टीम 12.1 ओवर में 68 रन बनाकर सिमट गई। न्यूजीलैंड की तरफ से डेरल मिचेल ने 35 रन और सैंटनर ने 13 रन बनाये। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने चार विकेट लिए, इसके अलावा अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और मावी ने 2-2 विकेट लिए।
No comments found. Be a first comment here!