नई दिल्ली, 23 जून, (वीएनआई)। चैंपियंस ट्रॉफी में आज खेले गए मुक़ाबले में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से हरा दिया। कोच हरेंद्र सिह के मार्गदर्शन में भारत की यह पहली जीत है।
भारत के लिए रमनदीप सिंह ने 25वें, दिलप्रीत सिंह ने 54वें, मंदीप सिंह ने 57वें और ललित उपाध्याय ने 59वें मिनट में गोल किए। भारत को चौथे मिनट में गोल करने का मौका मिला लेकिन रमनदीप सिंह मौका चूक गए। इसके बाद 14वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला जिस पर हरमनप्रीत ने शॉट लगाया लेकिन पाकिस्तान के गोलकीपर इमरान बट ने अच्छा बचाव किया और भारत को बढ़त नहीं लेने दिया।
एशियाई चैंपियन भारत अभी तक 36 बार कोशिश करने के बावजूद एक भी चैंपियंस ट्रॉफी नहीं जीता है। गौरतलब है कि इस मैच में कई खिलाड़ियों के अलावा कोच भी बदला था। ऐसे में आज के मैच में शानदार जीत हासिल करके खिताब के दावेदार के रूप में अपना दावा पुख्ता किया है। भारतीय टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2016 में रहा था, जब उसने सिल्वर मेडल जीता था। वह उस समय ऑस्ट्रेलिया से शूटआउट में हारकर खिताब से चूक गया था। गौरतलब है कि आठ बार की ओलिंपिक चैंपियन भारतीय टीम राष्ट्रमंडल खेलों में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद चौथे स्थान पर रही थी। इसके बाद कोच पद की जिम्मेदारी हरेंद्र सिंह को सौंपी गई थी। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी का यह मुकाबला बेहद अहम माना जा रहा था।
No comments found. Be a first comment here!