नई दिल्ली, 9 नवंबर (वीएनआई)| भारतीय स्मार्टफोन निर्माता जेन मोबाइल्स ने आज नया किफायती स्मार्टफोन 'एडमायर यूनिटी' बाजार में उतारा।
इस डिवाइस में 5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले है। इसमें 5 मेगापिक्सल का पीछे का कैमरा तथा 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। ग्राहकों को इस डिवाइस में कई एप मिलेंगे, जिसमें अमेजन प्राइम वीडियोज, विस्तोसो, गो2पे, चिलेक्स और जेन स्टोर शामिल हैं। कई क्षेत्रीय भाषाओं के समर्थन के साथ यह स्मार्टफोन शुक्रवार से उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 5,099 रुपये है।
जेन मोबाइल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपेश गुप्ता ने एक बयान में कहा, "'एडमायर यूनिटी' के लॉन्च के साथ ही हम आम ग्राहकों तक प्रौद्योगिकी क्रांति को पहुंचाना चाहते हैं और भाषा की बाधाओं को तोड़कर उन्हें अपनी पसंदीदा भाषा में बातचीत करने, मनोरंजन करने और जुड़ने की सुविधा देते हैं।"
No comments found. Be a first comment here!