लंदन, 09 जून, (वीएनआई) विश्व कप में आज खेले गए 14वें रोमांचक मुकाबले में भारत ने भुवनेश्वर की शानदार गेंदबाज़ी और शिखर धवन के शानदार शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराया। भारत की यह विश्वकप में लगातार दूसरी जीत है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की यह पहली हार है।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन के शतक (117) की बदौलत 352/5 रन बनाए। जवाब में डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और एलेक्स केरी के अर्धशतक के बावजूद ऑस्ट्रेलिया टीम 50 ओवर में 316 रन पर ही ढेर हो गई। शानदार पारी के लिए शिखर धवन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
353 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने मैच के हर मोड़ पर भारतीय गेंदबाज़ो से टक्कर लेते हुए अंत तक मैच में लड़ाई लड़ी। लेकिन भुवनेश्वर ने 40वें ओवर में स्टीव स्मिथ और स्टॉनिक्स को आउट कर मैच को भारत की तरफ मोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 69 रन बनाए। इसके अलावा एलेक्स कैरी ने नाबाद 55 रन और डेविड वॉर्नर ने 56 रन बनाये। वहीं ख्वाजा ने 42 रन, फिंच ने 36 रन और मैक्सवेल ने 28 रन बनाये। जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने तीन-तीन विकेट झटके। जबकि चहल ने दो विकेट लिए।
इससे पहले टॉस जीतकर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया और भारत ने शानदार शुरुआत करते हुए ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ो की जमकर खबर लेते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 353 का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया। भारत की तरफ से शिखर ने 109 गेंदों में शानदार 117 रन की शतकीय पारी खेली, वहीं कप्तान विराट कोहली ने 82 रन, रोहित शर्मा ने 57 रन और पंड्या ने 48 रन की पारी। जबकि धोनी ने 27 रन और राहुल ने 11 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टोनिस ने दो विकेट लिए, जबकि स्टार्क, कमिंस और नाइल ने एक एक विकेट लिया।
No comments found. Be a first comment here!