हरारे, 17 जुलाई, (वीएनआई)। क्रिकेट में गेंदबाज़ अक्सर विकेट लेने के बाद नए नए अंदाज़ में जश्न मानते है, इसी कड़ी में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली को विकेट लेने के बाद जश्न मनाना ही महंगा पड़ गया। बीते सोमवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे में विकेट लेने के बाद उन्होंने ऐसा जश्न मनाया कि उनकी गर्दन में झटका लग गया।
गौरतलब है जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे में हसन ने रेयान मरे को बोल्ड किया। जब उन्होंने विकेट लेने का जश्न मनाया, उनकी गर्दन में हल्का झटका आ गया और साथी खिलाड़ी उनके पास आ गए। हालांकि वह गंभीर चोट से बच गए। लेकिन इस दौरान पाकिस्तान के अन्य खिलाड़ियों का रिएक्शन देखने लायक था। खासतौर पर पाक कप्तान सरफराज अहमद का, जो बमुश्किल अपनी हंसी रोक पाए। हसन अली के जश्न मनाने के अंदाज पर दर्शकों ने भी चुटकी ली है और उनका मजाक उड़ाया है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। लेकिन अब हसन अली की गर्दन ठीक है। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाद में बयान जारी कर पुष्टि की कि हसन तीसरे वनडे में खेलेंगे। तेज गेंदबाद हसन अली ने मैच में 32 रन देकर 3 विकेट झटके।
No comments found. Be a first comment here!