नई दिल्ली, 29 मई (वीएनआई) कुश्ती संघ के प्रमुख बृज भूषण पर यौन उत्पीड़न के आरोपों पर पहलवानों के जारी विरोध को 1983 की क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम ने समर्थन देते हुए कहा पहलवानों के साथ बदसलूकी से परेशान है।
पहलवानों के जारी विरोध को लेकर क्रिकेट टीम के सदस्य ने कहा कि हम 'व्यथित और परेशान' हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल ने आग्रह किया कि पहलवानों को अपने पदकों को लेकर जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहलवानों को अपने पदक फेंकने का फैसला दिल दुखाने वाला है। उन्होंने केंद्र सरकार से मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह करते हुए कहा इस मुद्दे को जल्द से जल्द सुलझाए।
No comments found. Be a first comment here!