नई दिल्ली, 22 मार्च, (वीएनआई) पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने होली के अगले ही दिन आज भाजपा का दामन थाम लिया है। केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।
क्रिकेट के बाद राजनीती पारी खेलने आये गौतम गंभीर ने इस दौरान कहा कि बीजेपी ने मुझे मौका दिया इसके लिए आभार है। उन्होंने ने कहा प्रधानमंत्री मोदी के विजन से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हो रहा हूं। इससे जुड़ने का अवसर पाकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। उनकी कोशिश रहेगी कि बीजेपी में आने के बाद वो देश के लिए कुछ अच्छा करना चाहते हैं। एक जानकारी के अनुसार बीजेपी गौतम गंभीर की दिल्ली की किसी सीट से उम्मीदवार बना सकती है। गौरतलब है दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय में गौतम गंभीर आज बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और रविशंकर प्रसाद के मौजूदगी में पार्टी के सदस्य बनें हैं।
No comments found. Be a first comment here!