एडिलेड, 10 नवंबर, (वीएनआई) ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल में मुक़ाबले में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हारकर करारी मात दी और फाइनल में अपनी जगह पक्की की। इस हार के साथ ही भारतीय टीम का विश्वकप में सफर खत्म हो गया है। वहीं फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड का सामना पाकिस्तान से एमसीजी में 13 नवंबर को होगा।
भारत के 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने शुरू से ही मैच में अपना वर्चस्व बनाये रखा और पावर प्ले में इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाए 63 रन ठोक डाले। जिसके बाद भारत के गेंदबाजों को मैच में वापसी का कोई मौका नहीं दिया। पहले विकेट के लिए जोस बटलर ने 80 और एलेक्स हेल्स ने 86 रनों की नाबाद पारी खेली और इंग्लैंड को 16वें ओवर में ही जीत दिला दी। भारत की तरफ से कोई भी गेंदबाज़ अपना असर नहीं छोड़ सका। मैच में शानदार पारी खेलने वाले एलेक्स हेल्स को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही, केएल राहुल सिर्फ 5 रन और रोहित शर्मा 27 रन बनाकर पवेलियन पहुंच गए। हालांकि विराट कोहली ने 50 रन और हार्दिक पांड्या ने 63 रन बनाकर टीम को संभालते हुए अर्धशतकीय पारी खेली और टीम के स्कोर को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।
No comments found. Be a first comment here!