समारा, 28 जून, (वीएनआई) रूस में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप के ग्रुप-एच के अपने अंतिम मुकाबले में कोलंबिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेनेगल को 1-0 से हरा दिया। कोलंबिया ने इस जीत के साथ ही ग्रुप-एच में शीर्ष पर रहते हुए नॉकआउट के लिए क्वॉलिफाइ कर लिया। सेनेगल इस हार के साथ वर्ल्ड कप से बाहर हो गया।
इस मुकाबले में सेनेगल और कोलंबिया टीम ने काफी आक्रामक खेल दिखाया। सेनेगल को 18वें मिनट में एक पेनल्टी किक भी मिली लेकिन अधिकारियों ने विडियो रेफरल के बाद इस फैसले को रद्द कर दिया गया। हाफ टाइम तक स्कोर 0-0 से गोलरहित बराबरी पर था। इसके बाद येरी मिना ने 74वें मिनट में कोलंबिया का खाता खोला और यही गोल अंत में निर्णायक साबित हुआ।
कोलंबिया के 3 मैचों में 2 जीत और 1 हार से कुल 6 अंक रहे, वहीं इसी ग्रुप से क्वॉलिफाइ करने वाली दूसरी टीम जापान के 3 मैचों में 1 जीत, 1 ड्रॉ और 1 हार के बाद 4 अंक रहे। सेनेगल के भी 4 अंक हैं लेकिन टीम फेयरप्ले में जापान से पीछे रही जिसका फायदा जापानी टीम को मिला। कोलंबिया को ग्रुप चरण के पहले मुकाबले में ही जापान के हाथों 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी। फिर टीम ने शानदार अंदाज में वापसी की और पोलैंड को 3-0 से हराया। वहीं, सेनेलग ने पहले मैच में पोलैंड को 2-1 से हराया और उसका दूसरा मैच जापान के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ रहा था।
No comments found. Be a first comment here!