राजकोट, 08 मई, (वीएनआई) टेस्ट क्रिकेट में भारत की नई दीवार के नाम से मशहूर भारत के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 14 मई से शुरू होने वाले टी20 टूर्नमेंट सौराष्ट्र प्रीमियर लीग के शुरुआती चरण में हिस्सा लेंगे। हालाँकि दुनिया भर में सबसे मशहूर लीग आईपीएल में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था।
सौराष्ट्र क्रिकेट संघ ने आज एक बयान जारी कर बताया, इससे पहले सौराष्ट्र प्रीमियर लीग में पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं और अब टीमें चेतेश्वर पुजारा को एसपीएल के लिए चुन सकती हैं क्योंकि वह इसमें खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। बयान के अनुसार, पुजारा किस टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे, उस पर अंतिम फैसला पांचों टीमों के मालिकों और निष्पक्ष ऑडिटर के प्रतिनिधियों के समक्ष लिया जाएगा। गौरतलब है भारत के टेस्ट बल्लेबाज़ पुजारा पिछले कुछ समय से विभिन्न टी20 लीग में खेल रहे हैं। वहीं पुजारा ने भारत के लिए 68 टेस्ट मैचों में 5426 रन बनाये हैं जिसमें नाबाद 206 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।
No comments found. Be a first comment here!