ऐडिलेड, 03 दिसंबर, (वीएनआई) भारतीय क्रिकेट टीम ने नई दीवार के नाम से पहचाने जाने वाले टेस्ट खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा आश्वस्त हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम के गेंदबाज पूरी तरह से तैयार हैं।
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत छह दिसम्बर से हो रही है। गौरतलब है टेस्ट सीरीज से एक अभ्यास मैच में पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश ने भारतीय टीम के खिलाफ पहली पारी में 544 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था।
पुजारा ने कहा, वह टेस्ट मैच नहीं था और इसलिए हम इसे लेकर चिंतित नहीं हैं। हमारे गेंदबाज जानते हैं कि उन्हें क्या करना है। मैं उनकी योजना के बारे में कुछ नहीं कह सकता, लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी की परिस्थितियों से बेखबर नहीं हैं। अधिकतर खिलाड़ियों ने 2014-15 सीजन में यहां खेला था और ऐसे में हम अपनी गेंदबाजी को लेकर आश्वस्त हैं।’ पुजारा ने स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के बारे कहा, ‘मैंने हमेशा से कहा है कि वह एक चालाक गेंदबाज हैं और बल्लेबाजों के दिमाग को पढ़ना अच्छे से जानते हैं। vahin अपने प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा, मैंने 2015 में भी यहां सीरीज खेली थी। इस बार मैं आत्मविश्वास से भरा हूं। बल्लेबाजी को लेक मुझे जो भी बदलाव करने जरूरी हैं उन पर पहले से ही काम कर रहा हूं।'
No comments found. Be a first comment here!