चेन्नई, 23 मार्च, (वीएनआई) आईपीएल के 12वें सत्र में आज खेले गए पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया।
71 रनो के छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने अंबाती रायडू के 28 और रैना के 19 रन की बदौलत 17.4 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। इसके आलावा रायडू ने भी नाबाद 13 रन का योगदान दिया। आरसीबी की तरफ से चहल,मोइन अली और सिराज ने एक-एक विकेट लिया। वहीं इस मैच में चेन्नई के बल्लेबाज़ सुरेश रैना आईपीएल के इतिहास में 5000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने।
इससे पहले टॉस हार के बल्लेबाज़ी करने उतरी विराट कोहली के नेतृत्व वाली आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पार्थिव पटेल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज़ दहाई का आकड़ा छू नहीं पाया। आरसीबी की पूरी टीम 17.1 ओवर में ही 70 रन पर सिमट गई थी। पार्थिव पटेल ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाये, कप्तान कोहली ने 6 रन और डिविलियर्स सिर्फ 9 रन ही बना सके। चेन्नई की तरफ से हरभजन, इमरान ताहिर ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि रविंदर जडेजा ने दो विकेट लिए।
No comments found. Be a first comment here!