नई दिल्ली, 25 जुलाई, (वीएनआई) भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर चाइनीज मोबाइल फोन कंपनी ओप्पो का लोगो नहीं दिखाई देगा। इसकी जगह अब ऑनलाइन ट्यूटोरियल 'बाईजू' का लोगो दिखाई देगा।
गौरतलब है अभी तक भारतीय टीम की जर्सी पर चीनी मोबाइल फोन की कंपनी ओप्पो का नाम अंकित है। ओप्पो ने मार्च 2017 में 5 साल के लिए 1,079 करोड़ रुपये में यह अधिकार खरीदा था। अब वह बेंगलुरु की एजुकेशनल टेकनोलॉजी और ऑनलाइन ट्यूटोरियल फर्म 'बाईजू' के लिए यह जगह छोड़ रहा है। वहीं अब सिर्फ आगामी वेस्टइंडीज दौरे तक ही ओप्पो का लोगो भारतीय टीम की जर्सी पर लिखा होगा। उसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलु सीरीज से बायजू का जर्सी पर कब्जा हो जाएगा। जबकि बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, इससे बीसीसीआई को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा। बीसीसीआई को बाकी का पैसा बायजू से मिलेगा। यह अधिकार 31 मार्च 2022 तक जारी रहेगा।
No comments found. Be a first comment here!