बर्मिंगम, 02 जुलाई, (वीएनआई) इंग्लैंड में खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत ने बुमराह और पंड्या की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत आज बांग्लादेश को 28 रन से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। इसी के साथ बांग्लादेश के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदे पूरी तरह समाप्त हो गई है।
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश को जीत के लिए 315 रनों का लक्ष्य दिया है। जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 48 ओवर में 286 रन बनाकर सिमट गई। बांग्लादेश की तरफ से शाकिब ने 66 रन, सैफुद्दीन ने नाबाद 51 रन बनाये, इसके आलावा सब्बीर ने 36 रन और सौम्या सरकार ने 33 रन बनाये। भारत की तरफ से बुमराह ने चार विकेट लिए और हार्दिक पंड्या ने तीन विकेट लिए। वहीं भुवनेश्वर, चहल और शमी को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और केएल राहुल ने अच्छी शुरुआत दी। रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट में चौथा शानदार शतक जड़ते हुए 92 गेंदों में 104 रन बनाये। जिसमे उन्होंने 5 चौके और 7 छक्के लगाए। वहीं केएल राहुल एक बार फिर अपनी शानदार शुरुआत पारी को शतक में तब्दील नहीं कर पाए और 77 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि बीच के ओवरों में निरंतर अंतराल पर विकेट गिरने के बीच ऋषभ पंत ने 48 रन, धोनी ने 35 रन और कोहली ने 26 रन बनाये। इसके साथ ही भारतीय टीम ने निर्धारित वरो में 314/9 रन बनाये। बांग्लादेश की तरफ से मुस्तफिजुर ने पांच विकेट लिए।
No comments found. Be a first comment here!