मेलबोर्न, 08 मई, (वीएनआई) इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई को विश्व कप की शुरूआत से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाद झे रिचर्डसन चोटिल होने के कारण इस बड़े टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। लिए बुरी खबर सामने आई है। यह ऑस्ट्रेलियाई खेमे के लिए बड़ा झटका है। ऑस्ट्रेलिया का पहला मुकाबला एक जून को ब्रिस्टल में अफगानिस्तान के खिलाफ होगा।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने झे के टीम से बाहर होने पर केन रिचर्डसन को टीम में चुना गया है। 28 वर्षीय केन रिचर्डसन 20 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम 29 विकेट हैं। गौरतलब है मार्च में शारजाह में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में रिचर्डसन कंधे में चोट खा बैठे थे। उनका कंधा दायां कंधा डिस्लोकेट हो गया था। उन्होंने भारत के खिलाफ 5 एकदिवसीय मैचों की सीरीज में खतरनाकर रूप में दिखा था। उन्होंने सात विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से सीरीज दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम के फिजियो थेरेपिस्ट डेविड बीकले के अनुसार, ‘निश्चित तौर पर यह टीम और झे रिचर्डसन के लिए बेहद निराशाजनक खबर है। हाल ही में उनकी कंधे की जांच और नेट्स पर गेंदबाजी की कोशिश के बाद यह स्पष्ट हो गया कि जितनी तेजी से उन्हें रिकवर करना था, उतनी तेजी से झे रिकवर नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए चयनकर्ताओं के साथ परामर्श के बाद हम उन्हें टीम से हटाने का फैसला किया। उनका रिहैबिलिटेशन जारी रहेगा। हम आगामी सप्ताह में उनसे फिर नेट्स पर गेंदबाजी कराएंगे।'
टीम इस प्रकार है :- एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरेनडॉर्फ, एलेक्स कैरे (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर-नाइल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मिशेल स्टार्क, मार्क्स स्टोइनिस, एडम जम्पा।
No comments found. Be a first comment here!