दुबई, 24 सितम्बर, (वीएनआई) एशिया कप-2018 के रविवार को खेले गए सुपर फोर के महामुकाबले में भारत ने रोहित और धवन की शतकीय पारी की बदौलत पाकिस्तान को 9 विकेटों से परास्त किया।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शोएब मलिक की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 7 विकेट पर 237 रन बनाए। जवाब में कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 111) और शिखर धवन (114 रन, 100 गेंद, 16 चौके, दो छक्के) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 39.3 ओवरों में सिर्फ 1 विकेट खोकर 238 रन बनाते हुए बेहद आसानी से लक्ष्य पा लिया। पाकिस्तान के खिलाफ भारत की यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है। वहीं भारत का अब खिताबी मुकाबले पहुंचना लगभग पक्का हो गया है।
No comments found. Be a first comment here!