मुंबई, 16 मार्च, (वीएनआई) मुंबई सीनियर चयन समिति ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर की अगुवाई में अपना इस्तीफा दे दिया है।
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की तदर्थ समिति की बीते शुक्रवार बैठक से कुछ ही घंटे पहले इस बात की जानकारी मिली। अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में भारत में पूर्व स्पिनर नीलेश कुलकर्णी, सुनील मोरे और रवि ठक्कर शामिल थे। एक जानकारी के अनुसार एमसीए की तदर्थ समिति की बैठक पूरी चयन समिति को बर्खास्त करने का प्रस्ताव पास करने के लिए होनी थी। गौरतलब है कि पिछले महीने एमसीए की विशेष आम बैठक के दौरान कई सदस्यों ने चयनकर्ताओं को उनके पदों से हटाने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया था। तब इस मामले पर कोई फैसला नहीं निकल पाया था। इसके बाद तदर्थ समिति ने मामले पर कानूनी राय मांगी थी।
No comments found. Be a first comment here!