नई दिल्ली, 04 दिसंबर, (वीएनआई) मुंबई के वानखेड़े मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने भारत की पहली पारी में 10 विकेट लेकर भारत की बल्लेबाजी 325 रनों पर समेट दी। इसी के साथ एजाज़ ने ऐसा करने वाले तीसरे विश्व के गेंदबाज़ बने है और न्यूज़ीलैण्ड पहले गेंदबाज़ बने है।
भारत की पहली पारी में 325 रनो के स्कोर में सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 150 रनों की पारी खेली और करियर का चौथा शतक लगाया। न्यूजीलैंड टीम के लेफ्ट ऑर्म स्पिनर एजाज पटेल ने इतिहास रचते हुए भारतीय पारी के सभी 10 विकेट लिए और मेहमान टीम की तरफ से पहले ऐसे गेंदबाज बन गये है। उनसे पहले टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के जिम लेकर ने 10/53 विकेट और अनिल कुंबले ने 10/74 विकेट लिए थे।जिम लेकर ने तो उस मैच में कुल 19 विकेट लेने का भी इतिहास रचा है, उन्होंने पहली पारी में 9 विकेट और दूसरी पारी में 10 विकेट लिए थे। वहीं एजाज पटेल से पहले भारत के खिलाफ एक पारी में जैक नॉर्जिया ने 1971 में 9/95 विकेट, फ्रेड ट्रूमैन ने 1952 में 8/31, विकेट, लांस गिब्स ने 1962 में 8/38 विकेट, और नाथन लॉयन ने 2007 में 8/50 विकेट लिया था।