लाहौर, 06 अक्टूबर, (वीएनआई) पाकिस्तान के बल्लेबाज अहमद शहजाद पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन करने के मामले में चार महीने का प्रतिबंध लगा दिया है।
बोर्ड ने पाकिस्तान कप के दौरान डोप टेस्ट में फेल होने के बाद शहजाद को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था। अहमद शहजाद पर यह प्रतिबंध 10 जुलाई से लागू है और यह प्रतिबंध अब 10 नवंबर को समाप्त होगा। वहीं शहजाद ने पीसीबी द्वारा लगाए गए आरोप को स्वीकार करते हुए कहा था कि धोखा देने का या शारीरिक शक्ति बढ़ाने का उनका कोई इरादा नहीं था। शहजाद ने पाकिस्तान के लिए 13 टेस्ट, 81 वनडे और 57 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है।
पीसीबी के चेयरमैन एहसान मनी ने कहा, ‘क्रिकेट में डोपिंग को लेकर पीसीबी की नीति जीरो टॉलरेंस की है। उम्मीद है कि भविष्य में क्रिकेटर इस चीज को लेकर सावधानी बरतेंगे कि कोई भी प्रतिबंधित पदार्थ उनके संपर्क में नहीं आएंगे।' पाकिस्तान बोर्ड के मुताबिक मई महीने में उनका यूरिन सैंपल लिया गया था।
No comments found. Be a first comment here!