लम्बे अरसे बाद मौसम की बेरुखी के बीच क्रिकेट की वापसी

By Shobhna Jain | Posted on 9th Jul 2020 | खेल
altimg

नई दिल्ली, 09 जुलाई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से तबाह हुए कई देशो के साथ दुनियाभर में खेलो पर भी इसका खास असर पड़ा, जिसकी वजह से एक लम्बे समय तक खेल के मैदान सूने पड़े रहे। वहीं इस संकट के दौर में सुधार की गुंजाईस को देखते हुए एक लंबे अरसे बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच से क्रिकेट की वापसी हुई है। लेकिन खेल प्रेमियों बारिश की वजह से थोड़ी सी मायूसी भी झेलनी पड़ी। 

लगभग 116 दिन बाद बुधवार से इंग्लैंड के साउथैम्पटन से शुरू हुए पहले टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट को सपोर्ट करने के लिए खेलने से पहले घुटने पर बैठकर प्रदर्शन किया। वहीं कोरोनावायरस महामारी में मरने वालों के सम्मान में भी एक मिनट का मौन रखा गया और पिछले सप्ताह दिवंगत हुए वेस्टइंडीज के महान एवर्टन वीक को भी श्रद्धांजलि दी गई। हालाँकि बारिश से प्रभावित पहले टेस्ट के पहले दिन में 20 ओवर से भी कम के खेल में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 35/1 रन बना लिए थे। मैच के पहले सिर्फ 17.4 ओवर का ही खेल हो सका। वहीं इंग्लैंड के नियमित कप्तान जो रूट तो के गैर मौजूदगी में उपकप्तान बेन स्टोक्स को टीम की कमान संभालने का मौका मिला है। स्टोक्स पहली बार किसी टेस्ट मैच में कप्तानी कर रहे हैं। हालाँकि दूसरे दिन का खेल अभी भी जारी है और इंग्लैंड ने 43 ओवर के खेल में 106/5 रन बना लिए है। 

 


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

altimg
तथ्य और राय

Posted on 21st Jan 2016

-चाणक्य
Posted on 26th Sep 2015
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india