नई दिल्ली, 1 जनवरी (वीएनआई)| भारत को 2010 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक दिलाने वाले देश के स्टार टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन ने चोटों के चलते संन्यास की घोषणा कर दी।
सोमदेव ने आज ट्वीट किया, नए वर्ष की शुरुआत नए अंदाज में कर रहा हूं, पेशेवर टेनिस से संन्यास ले रहा हूं। इतने वर्षो तक मेरा समर्थन करने और मुझे प्यार देने के लिए सभी का शुक्रिया।
सोमदेव ने डेविस कप में भारत के लिए 14 मैच खेले हैं और भारत को 2010 में डेविस कप विश्व ग्रुप में पहुंचाने में उनकी अहम भूमिका रही। सोमदेव ने 2011 में एटीपी की विश्व रैंकिंग में सर्वोच्च 62वीं रैंकिंग हालि की और 2009 में वह एटीपी टूर के वर्ष के आखिरी टूर्नामेंट चेन्नई ओपन में पहली बार प्रवेश हासिल की।चेन्नई ओपन-2009 में उन्होंने दो बार के पूर्व चैम्पियन और उस समय विश्व रैंकिंग में 42वें स्थान पर चल रहे स्पेन के कार्लोस मोया और क्रोएशिया के इवो कार्लोविक को हराकर फाइनल तक का सफर तय किया।