कोलकाता, 15 अप्रैल (वीएनआई) आईपीएल के 10वें संस्करण में आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाने वाले 14वें मैच में उतरने वाली मौजूदा विजेता टीम सनराइजर्स हैदराबाद का लक्ष्य कोलकाता नाइट राइडर्स के समक्ष कड़ी चुनौती पेश करना और अपने विजय पथ पर लौटना होगा।
लीग के शुरूआती दो मैच जीत डेविड वार्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स ने अच्छी शुरूआत की थी, लेकिन तीसरे मैच में मुंबई इंडियंस ने बाजी मारते हुए टीम को जीत की हैट्रिक लगाने से रोक दिया। मुंबई के खिलाफ मिली हार के बावजूद भी सनराइजर्स के शुरूआती दो मैचों के प्रदर्शन को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। बेंगलोर टीम के पास जहां वॉर्नर के साथ-साथ शिखर धवन, मोएजिज हेनरीक्स, युवराज सिंह जैसे बल्लेबाज हैं, तो वहीं उसके गेंदबाजों की सूची में राशिद खान, आशीष नेहरा, भुवनेश्वर कुमार जैसे शानदार खिलाड़ी शामिल हैं।
दूसरी तरफ कोलकाता की बल्लेबाजी में गहराई है। कप्तान गौतम गंभीर शानदार फॉर्म में हैं। वहीं, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव और रॉबिन उथप्पा जैसे बल्लेबाज उसके बल्लेबाजी आक्रमण को मजबूती देते हैं। उसके पास कुलदीप यादव, पीयूष चावला और सुनिल नरेन हैं, जो रन रोकने के साथ विपक्षी टीम के विकेट लेने का दम भी रखते हैं। तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी अंकित राजपूत, उमेश यादव, क्रिस वोक्स पर होगी। हैदराबाद और कोलकाता के बीच नौ मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से हैदराबाद ने तीन मैच जीते हैं।
दोनों सम्भावित टीमें इस प्रकार है :
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (कप्तान), शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, मोएजिज हेनरिक्स, नमन ओझा, रिकी भुई, केन विलियमसन, सिद्धार्थ कौल, बिपुल शर्मा, आशीष नेहरा, युवराज सिंह, बेन कटिंग, अभिमन्यू मिथुन, अभिमन्यू मिथुन, बारिंदर सरन, दीपक हुड्डा, विजय शंकर, राशिद खान, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद नबी, एकलव्य द्विवेदी, क्रिस जॉर्डन, बेन लाफलिन, बेन लाफलिन और प्रवीण तांबे।
कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), सुनील नरेन, कुलदीप यादव, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, पीयूष चावला, रोबिन उथप्पा, शाकिब अल हसन, क्रिस लिन, उमेश यादव, युसूफ पठान, शेल्डन जैक्शन, अंकित सिंह राजूपत, ट्रैंट बाउल्ट, क्रिस वोक्स, ऋषि धवन, नाथन कल्टर नाइल, रोवमैन पावेल, आर.संजय यादव, इशांक जग्गी, डारेन ब्रावो, सायन घोष, कोलिन डी ग्रांडहोमे।