पंजाब ने गुजरात को 26 रनों से हराया

By Shobhna Jain | Posted on 23rd Apr 2017 | खेल
altimg
राजकोट, 23 अप्रैल (वीएनआई)। किंग्स इलेवन पंजाब ने रविवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 26वें मैच में गुजरात लायंस को उसी के घर में 26 रनों से हरा दिया। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पंजाब ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के सामने 189 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में सुरेश रैना की गुजरात लायंस टीम 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 162 रन ही बना सकी। विपक्षी टीम के घरेलू मैदान पर किंग्स इलेवन की आईपीएल-10 में यह पहली जीत है, जिसके बल पर वह अंकतालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई। हाशिम अमला (65) की अर्धशतकीय पारी और कप्तान ग्लेन मैक्सवेल (31), शॉन मार्श (30) और अक्षर पटेल (34) की ओर से दिए गए अहम योगदान के दम पर पंजाब ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 188 रन बनाए। गुजरात के लिए इस पारी में एंड्रयू टाई ने दो विकेट लिए, जबकि अग्रवाल, जडेजा, सिंह और स्मिथ को एक-एक सफलता हासिल हुई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टीम के लिए दिनेश कार्तिक (नाबाद 58) ने सर्वोच्च योगदान दिया, जबकि कप्तान रैना ने 32 रन बनाए। गुजरात का कोई भी बल्लेबाज बड़े शॉट खेलने में सफल नहीं रहा और पूरी टीम की ओर से सिर्फ दो छक्के लगे। पंजाब के लिए संदीप शर्मा, केसी करियप्पा और पटेल ने दो-दो विकेट लिए, वहीं मोहित शर्मा को एक सफलता मिला।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Quote of the Day:
Posted on 22nd Nov 2024
Today in History
Posted on 22nd Nov 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

altimg
IPL 2020, KXIP vs MI:

Posted on 2nd Oct 2020

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india