पुणे, 11 अप्रैल (वीएनआई)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के नौवें मैच में युवा बल्लेबाज संजू सैमसन (102) की बेहतरीन शतकीय पारी के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने आज राइजिंग पुणे सुपरजाएंट को 97 रनों के अंतर से हरा दिया।
दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में कप्तान स्टीव स्मिथ के बगैर खेल रही पुणे की टीम 16.1 ओवरों में 108 रनों पर ही ढेर हो गई। पुणे के लिए सर्वोच्च स्कोरर मयंक अग्रवाल रहे जिन्होंने 20 रनों का योगदान दिया। दिल्ली के गेंदबाजों ने सटीक गेंदबाजी करते हुए लगातार विकेट चटकाए और पुणे को हारने के लिए मजबूर कर दिया।
इससे पहले दिल्ली की तरफ से सैमसन ने 63 गेंदों में पांच छक्के और आठ चौकों की मदद से शतकीय पारी खेलते हुए टीम के बड़े स्कोर की नींव रखी थी जिसे अंत में क्रिस मौरिस ने नौ गेंदों में तीन छक्के और चार चौकों की अपनी तूफानी पारी के दम पर उसे विशाल स्कोर तक पहुंचाया था। दिल्ली की तरफ से कप्तान जहीर खान और पैट कमिस ने तीन-तीन विकेट लिए।