नई दिल्ली, 6 मई (वीएनआई)| इंडियंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 45वें मैच में चोट से उबरकर मैदान पर वापसी करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जहीर खान ने आज फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में मुंबई टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
जहीर के अलावा दिल्ली की टीम में मार्लन सैमुअल्स ने भी वापसी की है। शाबाज नदीम को बाहर बैठना पड़ा है। मुंबई की टीम में भी दो बदलाव हुए हैं। जोस बटलर की जगह लेंडल सिमंस और क्रुणाल पांड्या की जगह हरभजन सिंह को जगह मिली है। दिल्ली घरेलू मैदान पर लगातार दो मैच जीतने के बाद तीसरा मैच खेल रही है और उसे प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए यह मैच जीतना जरूरी है।
दोनों टीमें (संभावित) :
दिल्ली डेयरडेविल्स : जहीर खान, अमित मिश्रा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कोरी एंडरसन, पैट कमिंस, कगीसो रबाडा, मोहम्मद समी, मार्लन सैमुअल्स।
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, हरभजन सिंह, मिशेल मैक्लेघन, लसिथ मलिंगा, हार्दिक पांड्या, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), केरन पोलार्ड, नीतीश राणा, कर्ण शर्मा, लेंडल सिमंस।