नई दिल्ली,8 मई (वी एन आई) जरा याद करे, पिछले साल नवम्बर में गुजरात और बंगाल के बीच होने वाले एक रणजी ट्रॉफी मैच को दिल्ली में बढ़ते प्रदुषण के कारण छाए फॉग की वजह से दिल्ली से हटाकर किसी दूसरे शहर में आयोजित करना पड़ा था। यह वह समय था जब दिल्ली का प्रदुषण दिल्ली या देश ही नहीं बल्कि विश्व की सबसे बड़ी चर्चा बन गया था।
एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान में यही मुद्दा उठा है। टर्बनेटर, हरभजन सिंह ने 6 मई को फिरोज शाह कोटला में हुए दिल्ली और मुंबई के बीच आईपीएल मैच के बाद सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) में एक तस्वीर साझा की है जिसमें उनके पीछे कोटला का मैदान तो दिख ही रहा है साथ ही ढेर सारा प्रदुषण और फॉग भी आसानी से देखा जा सकता है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है "ग्राउंड में सांस लेना लगभग असंभव था। यही नहीं उन्होंने इस बात को ट्वीटर पर भी उठाते हुए यहां तक कह दिया कि देश की यह राजधानी, वास्तव में एक मैच के आयोजन के लिए बिलकुल भी अनुकूल नहीं है।
इस शहर में स्मॉग और प्रदुषण का स्तर बहुत ज्यादा बढ़ चुका है और हरभजन की पोस्ट की हुई यह तस्वीर बस हमें इस बात का ध्यान दिलाती है। कुछ दिन पहले प्रदुषण के कारण हुआ शोर भले ही थम गया हो लेकिन दिल्ली की हवा आज भी सांस लेने लायक नहीं हुई है।