कोलकाता, 6 जनवरी (वीएनआई)| भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने आज इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय और टी-20 श्रृंखला के लिए युवराज सिंह को टीम में चुने जाने को सही ठहराया। चयनतकर्ताओं ने इग्लैंड के खिलाफ युवराज को एकदिवसीय और टी-20 टीम में जगह दी है। इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मैच 15 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा।
गांगुली ने कहा, यह अच्छी बात है कि युवराज को दोनों प्रारूपों में टीम में जगह मिली है। मैं आश्वस्त हूं कि वह रन बनाएंगे और सफल रहेंगे। गांगुली ने साथ ही कोहली को टीम की कमान सौंपने पर कहा, वह एकदिवसीय और टी-20 में धौनी के सही उत्तराधिकारी हैं। वह धौनी की तरह ही शानदार होंगे, इसमें कोई शक नहीं है।
धौनी ने बीते बुधवार को सभी को हैरान करते हुए एकदिवसीय और टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। जिसके बाद आज इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए चयनकर्ताओं ने कोहली को टीम का नया कप्तान बनाया है।