भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाडी और ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली सायना नेहवाल ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दुनिया की न० 1 चीन की खिलाडी ली शुएरुई से सीधे मुकाबले में हार के बाद भारतीय बैडमिंटन टीम के राष्ट्रिय प्रशिक्षक पुलेला गोपीचंद से दूरियां बना ली है!
सायना नेहवाल अब 19 सितम्बर से शुरू हो रहे एशियाई खेलो की तैयारी के लिए पूर्व राष्ट्रिय प्रशिक्षक विमल कुमार से प्रशिक्षण लेने का फैसला किया है! सायना का कहना है की उबेर कप और ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान विमल सर की दी गयी राय से उनको फायदा हुआ था! ऑस्ट्रेलियन ओपन में तो उन्होंने खिल्ताब भी जीता था! सायना एशियाई खेलो से पहले 15 दिन की ट्रेनिंग बेंगलुरु में स्थित प्रकाश पादुकोण अकेडमी में ही लेंगी!
ख़राब प्रदर्शन से जूझ रही भारत की शीर्ष खिलाडी सायना का कहना है की उन्होंने वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के दौरान ही गोपीचंद सर से बात कर ली थी की वो विमल सर से एशियाई खेलो के लिए प्रशिक्षण लेंगी और उन्होंने इसके लिए अपनी सहमति भी दे दी थी!
वंही इस बारे में जब राष्ट्रिय प्रशिक्षक गोपीचंद से पूछा गया तो उन्होंने सीधे सीधे तो कोई जवाब नहीं दिया इतना कहा की हम पिछले 10 वर्षो से साथ काम कर रहे है और कोई भी कहीं भी ट्रेनिंग ले सकता है! अभी एशियाई गेम्स नज़दीक है तो इस बारे में अभी बात करना ठीक नहीं हम बाद में बात करेंगे!
सूत्रों के अनुसार ख़राब फॉर्म से जूझ रही सायना ने यह फैसला इसलिए लिया क्योकि गोपीचंद तेज़ी से उभर रहे नए बैडमिंटन खिलाडी के श्रीकांत और पी वी संधु पर ज्यादा ध्यान दे रहे है! पी वी संधु ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत के लिए कांस्य पदक भी जीता! हालाँकि सायना ने 20 महीने के ख़राब दौर के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता और उबेर कप में भी शानदार प्रदर्शन किया मगर चोट की वजह से वो ग्लासगो में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलो में हिस्सा नहीं ले पायी थी!
यह पहला मौका नहीं है जब सायना गोपीचंद से अलग हुई है इससे पहले भी वो 2011 में भास्कर बाबू से ट्रेनिंग ले चुकी है लेकिन तीन माह के बाद वो गोपीचंद के पास लौट आई थी! सायना से गोपीचंद के 2006 में राष्ट्रिय प्रशिक्षक बनने से पहले से ही कोचिंग ले रही है!
बरहाल जो भी हो हम उम्मीद करते है की सायना 19 सितम्बर से शुरू हो रहे एशियाई खेलो में शानदार प्रदर्शन करे और बैडमिंटन में भारत को पदक दिलाये!