नई दिल्ली, 12 जुलाई (वीएनआई)| इसी वर्ष अगस्त में होने वाले ओलम्पिक खेलों के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम की आज दिल्ली में घोषणा की गई। टीम की कमान सुशीला चानू को सौंपी गई जबकि टीम की उप कप्तान दीपिका को बनाया गया है।
रियो के टीम की इस घोषणा में सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि टीम की कमान अनुभवी और दिग्गज खिलाड़ी रितु रानी को नहीं सौंपी गई और न ही वह टीम में शामिल हैं। रितु रानी के स्थान पर सुशीला चानू को टीम की कमान सौपीं गई है। भारतीय महिला हॉकी टीम 36 साल बाद ओलम्पिक खेलों में कदम रखेगी।
टीम :- सुशीला चानू (कप्तान), दीपिका (उपकप्तान), नवजोत कौर, दीप ग्रेस एक्का, निक्की प्रधान, मोनिका, अनुराधा देवी, सविता (गोलकीपर), पूनम रानी, वंदना कटारिया, नमिता टोप्पो, रेणुका यादव, सुनीता लाकड़ा, रानीस प्रीती दुबे, लिलिमा मिंज, हनिआलुम लाल राउत फेली, रजनी एतिमार्पु।