मुम्बई, 23 मई (वीएनआई)। जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली भारत की एकदिवसीय और टेस्ट की टीम में स्थान पाने में स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना नाकाम रहे हैं। यजुवेंद्र चहल ने एकदिवसीय टीम में जगह बनाई है जबकि शार्दुल ठाकुर वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गई टेस्ट टीम में शामिल किए गए हैं।
बीसीसीआई की चयन समिति ने आज महेंद्र सिंह धौनी को एकदिवसीय टीम का कप्तान बनाए रखा। यह दौरा 11 जून से शुरू हो रहा है। विराट कोहली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज जाने वाली टीम का कमान सम्भालेंगे। जिम्बाब्वे दौरे के लिए विराट, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। इस टीम में शामिल नए चाहरों में विदर्भ के ओपनर फैज फैजल, पंजाब के बल्लेबाज मंदीप सिंह और हरियाणा के स्पिनर जयंत यादव और चहल शामिल हैं
जिम्बाब्वे में भारत को तीन एकदिवसीय और तीन टी-20 मैच खेलने हैं। वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली टेस्ट टीम की कमान कोहली के हाथों में है जबकि रहाणे उपकप्तान होंगे। मुम्बई के पेसर शार्दुल इस टीम में नया चेहरा हैं।
टीमें : जिम्बाब्वे दौरे के लिए एकदिवसी टीम : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), लोकेश राहुल, फैज फजल, मनीष पांडेय, करुण नायर, अंबाती रायडू, ऋषि धवन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, बरिंदर सरन, मंदीप सिंह, केदार जाधव, जयदेव उनादकत और यजुवेंद्र चहल।
वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट टीम : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा, रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद समी, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर और स्टुअर्ट बिन्नी।